मुंबई : अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में विराट कोहली का पैसा लगा है. मीडिया में चल रही इन खबरों पर अनुष्का हैरान हैं. फिल्म के निर्देशक ए लाल ने कहा कि अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा विराट कोहली के ‘फिल्लौरी’ का निर्माण करने की खबरों से नाराज नहीं बल्कि हैरान हैं.
ऐसी खबरें आयीं थीं कि अनुष्का के मित्र विराट कोहली ने फिल्म के निर्माण में एक बडी भूमिका निभायी है.‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिलम की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिये इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. घटना का जिक्र करते हुए फिल्म के निर्देशक लाल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह नाराज थीं। मुझे लगता है कि वह काफी हैरान थीं कि इस तरह की खबरें क्यों आ रही हैं.”