आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. फिल्म में जिन लड़कियों ने उनके बेटियों का किरदार निभाया था उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी. अब देखने वाली बात यह है कि ‘दंगल’ गर्ल्स को इंडस्ट्री में कहां और कितना काम मिलेगा.
खबर है कि ‘दंगल’ में उनकी बड़ी बेटी गीता फोगाट का किरदार निभानेवाली फातिमा सना शेख को आमिर अगला चांस देने जा रहे हैं. ऐसी चर्चाएं है कि फातिमा को ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में मुख्य किरदार में से एक के लिए चुना गया है.
हालांकि फिल्म के लिए इससे पहले कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के नाम भी सामने आ चुके हैं, लेकिन फातिमा का नाम इस फिल्म के लिए तय माना जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो वाकई ‘दंगल’ गर्ल के लिए यह एक बड़ा मौका होगा.
फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन की मौजूदगी पहले ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है. बता दें कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ पर आधारित है.