अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर जब से आया है इसने दर्शकों को उत्सुकता बढ़ा दिया है. हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस रोमांटिक सूफी गाने में अनुष्का और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं.
इस गाने में दिखाया गया है कैसे आंखों से शुरू हुआ प्यार, दोस्ती तक पहुंचता है और फिर प्यार की मंजिल तक. इस खूबसूरत गाने में प्यार और रुमानियत को महसूस किया जा सकता है. गाने में अनुष्का और दिलजीत दोसांझ के प्यार को धीरे-धीरे पनपते हुए देखा जा सकता है.
गाने के बोल काफी अच्छे हैं. गाने को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है. वहीं रोमी, विवेक और हरिहरन ने मिलकर इस गाने को अपनी आवाज दी है. गाने के बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं. वीडियो में अनुष्का और दिलजीत दोसांझ की कैमेस्ट्री भी शानदार लग रही है.
बता दें कि दिलजीत दोसांझ को उनकी पहली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. दिलजीत को इस फिल्म से भी खासा उम्मीद हैं.
अनुष्का ने फिल्म में एक भूत के किरदार निभाया है और ट्रेलर आने के बाद से ही उनका किरदार चर्चा का विषय बना हुआ है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनेवाली है.