अभिनेता रणवीर सिंह इंडस्ट्री के मस्तमौला और एनर्जीफुल अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जायेगी. दरअसल वे शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानिया’ ले जायेंगे के ट्रेन वाले सीन को दोहराते दिखे.
हाल ही में एक फिल्म के सेट पर रणवीर ने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य के साथ ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाने की धुन पर बेहद मजाकिया लहजे में ट्रेन में शाहरुख की एक्टिंग करते दिखे. वहीं गणेश आचार्य काजोल की तरह दौड़ते नजर आये.
लेकिन जैसे ही गणेश भागकर रणवीर का हाथ पकड़ने की कोशिश करते हैं वो गिर पड़ते है. रणवीर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है अैर साथ ही लिखा है,’ ‘इस स्टंट को ट्रेंड फिल्मियों द्वारा फिल्माया गया है, कृप्या इसे घर और ट्रेन में ना करें.’
रणवीर इनदिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में वे अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.