मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की पहली फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और दूसरी फिल्म ‘बेफिक्रे’ के रिलीज के बीच तीन साल का अंतराल रहा लेकिन अदाकारा को उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने में इतना वक्त नहीं लेगी.
28 वर्षीया अभिनेत्री ने 2014 में तमिल फिल्म ‘आहा कल्याणम’ में भी काम किया था और उन्होंने फिलहाल कोई अन्य फिल्म साइन नहीं की है. ‘बेफिक्रे’ में वाणी कपूर अभिनेता रणवीर सिंह संग नजर आई थी.
वाणी ने कहा, ‘मुझे वाकई उम्मीद है कि मेरी दूसरी और तीसरी फिल्म के बीच उतना अंतराल नहीं हो जितना मेरी पिछली फिल्मों के बीच था. मेरा यकीन संसार में बहुत सारी सकारात्मक उर्जा देने में है और अच्छा हो, इसकी उम्मीद है.’
अभिनेत्री की पिछली फिल्म आदित्य चोपडा ने निर्देशित की थी और जिसमें नायक रणवीर सिंह थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाई थी लेकिन वाणी का मानना है कि फिल्म अपने वक्त से आगे की थी.
उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से इसे विपरीत समीक्षाएं मिलीं. ऐसे लोग हैं जिन्होंने एक दिन में इसे पांच बार देखा और ऐसे कुछ लोग हैं जो इससे जुडे. शायद इसने हमारी उम्मीदों के मुताबिक काम नहीं किया. मेरा मानना है कि यह अपने वक्त से आगे की है. लोग अभी इससे जुड नहीं सके हैं, लेकिन समय के साथ जुड सकते हैं.’