मुंबई: दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के प्रीमियर पर कई बॉलीवुड हस्तियों पहुंची जिसमें उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह भी शामिल थे. लेकिन दीपिका का कहना है कि उन्होंने उनसे अभी तक नहीं पूछा है कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी.
इस फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर किया गया जिसमें रणवीर, शाहिद कपूर, इरफान खान सहित कई अन्य कलाकार फिल्म देखने पहुंचे थे. दीपिका ने बताया कि वह अभी दुनिया भर में अपने इस फिल्म के प्रचार करने के लिए घूम रही हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या रणवीर को यह फिल्म पसंद आयी तो इसपर दीपिका ने बताया, ‘मैंने उनसे नहीं पूछा है. मैंने कहा है कि जिन्होंने भी फिल्म देखी है उनसे पूछने के लिए अभी मेरे पास उतना समय नहीं है, लेकिन जो लोग भी आए उसके लिए मैं बहुत खुश हूं. वे मुझे समर्थन और प्रोत्साहन करने के लिए आए.’
31 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि उनके सह-अभिनेता विन डिजल उनसे पहले ही भारत से रवाना हो गए, जिन्होंने इस देश में जो कुछ देखा उनसे वे अभिभूत थे. दीपिका ने कहा कि जल्दी ही जब उन्हें समय मिलेगा तब जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है उनसे वह प्रतिक्रिया लेंगी.
दीपिका ने कहा, ‘इन दो दिनों में हम मीडिया और अपने सभी प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए भी काफी खुश हैं. हम नहीं जानते थे कि हमें इतना प्यार मिलेगा. विन जब यहां से जा रहे थे उस वक्त वह यह सब देखकर काफी खुश और अभिभूत थे.’