24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप के शपथ समारोह में परफॉर्म करेंगी ये बॉलीवुड अभिनेत्री, जीत चुकीं है मिस इंडिया का खिताब

नये साल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ समारोह में भारत की मनस्‍वी ममगई डांस परफॉर्म करनेवाली हैं. पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री मनस्‍वी, ट्रंप की बड़ी समर्थक हैं. वे इस समारोह का हिस्‍सा भी होंगी. मनस्‍वी ने 2010 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. मनस्‍वी ने वर्ष 2014 में अजय देवगन के […]

नये साल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ समारोह में भारत की मनस्‍वी ममगई डांस परफॉर्म करनेवाली हैं. पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री मनस्‍वी, ट्रंप की बड़ी समर्थक हैं. वे इस समारोह का हिस्‍सा भी होंगी. मनस्‍वी ने 2010 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.

मनस्‍वी ने वर्ष 2014 में अजय देवगन के आपोजिट फिल्‍म ‘एक्‍शन जैकसन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में उन्‍होंने मरीना नाम‍क किरदार निभाया था. वर्ष 2008 में मनस्‍वी ने मिस टूरिज्म इंटरनेशनल का भी खिताब जीता था. मनस्‍वी इंडियन मॉडलिंग जगत का एक बड़ा चेहरा है. वे कई ब्रांड्स के कैंपेन का हिस्‍सा भी रह चुकी हैं.
मनस्‍वी ममगई का जन्‍म मुंबई में हुआ था. उन्‍होंने अपनी स्‍कूली पढ़ाई चंडीगढ़ से की थी. स्‍कूली दिनों से ही उन्‍हें डांस और स्‍केटिंग का बेहद शौक था. 14 साल की उम्र में ही उन्‍होंने डांस में कई राज्‍य पुरस्‍कार जीते थे. चंडीगढ़ आर्ट थियेटर ने उन्हें बेस्‍ट डांसर के अवार्ड से भी नवाजा था. इसके अलावा स्‍केंटिग में भी उन्‍होंने कई अवार्ड जीते थे.
बता दें कि ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति के तौर पद शपथ लेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार मनस्‍वी ट्रंप के प्री-इंनॉग्रेशन इंवेंट में भी बॉलीवुड के डांस ग्रुप को लीड करेंगी. कहा जा रहा है कि 4 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ट्रंप के हजारों समर्थक मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें