22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”दंगल” की सफलता में आमिर की बेटी इरा का भी हाथ, बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट- सबको धन्यवाद

मुंबई : फिल्म दंगल को आमिर खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो चुकी है जिससे आमिर खुश हैं और उन्होंने लोगों को धन्यवाद कहा है. आमिर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि फिल्म को प्यार देने के लिए धन्यवाद… धन्यवाद है आपको क्योंकि आपने […]

मुंबई : फिल्म दंगल को आमिर खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो चुकी है जिससे आमिर खुश हैं और उन्होंने लोगों को धन्यवाद कहा है. आमिर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि फिल्म को प्यार देने के लिए धन्यवाद… धन्यवाद है आपको क्योंकि आपने फिल्म को प्यार दिया है. टीम दंगल को प्यार… आपको बता दें कि आमिर की बेटी ने भी फिल्म को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. अपनी बेटी की तस्वीर आमिर ने सोशल मीडिया पर डाला था और कैप्शन लिखा था कि देखें मेरी बेटी को और उसके दोस्तों को.. थैंक्यू इरा….

पहलवान गीता और बबीता ने देसी अखाड़े में कराया फोटोशूट

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म दंगल लगातार दर्शकों की तारीफ पा रही है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू सुनने को मिले हैं. इसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों की तरफ से भी फिल्म को उसी तरह का रिस्पॉ्स मिला. फिल्म ने पहले वीकएंड पर 106.95 करोड़ की कलेक्शन की, जिसके बाद यह बजरंगी भाईजान और सुल्तान के बाद पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. रियल लाइफ फोगट बहनों गीता फोगट और बबीता फोगट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. हाल ही में दोनों ने एक एथनिक फोटोशूट करवाया था. एथनिक लुक में रंगीन चश्मा लगाए दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं.

दंगल को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में मिलेगी एंट्री

दंगल’ के स्थानीय कारोबारी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से देश में इसके रिलीज की औपचारिक मंजूरी मिलने की आशा कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म की जल्द ही स्क्रीनिंग होगी. पाकिस्तानी मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक सूचना, प्रसारण एवं राष्ट्रीय धरोहर मंत्रालय ने वाणिज्य मंत्रालय के साथ शरीफ को समीक्षा भेज कर पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज के लिए उनकी इजाजत मांगी है.

‘असली’ कोच ने दी दंगल टीम को धमकी

नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी में गीता-बबीता के कोच का किरदार प्रमोद कदम नाम से दिखाया गया है, लेकिन असल जीवन में गीता और बबीता फोगट के कोच और कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेसलिंग में भारत के प्रमुख कोच प्यारे लाल सोंधी इस फिल्म में दिखाए गए अपने नेगेटिव किरदार से बेहद नाखुश हैं. सोंधी ने कहा कि फिल्म को हिट कराने और रोमांचक बनाने के लिए फिल्म में किरदार के साथ ये खिलवाड़ किया गया है.’

https://twitter.com/aamir_khan/status/813688503678763008
https://twitter.com/aamir_khan/status/808460163111862274

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें