22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मेंद्र के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बोलीं हेमा मालिनी- ”धरम जी की सेहत में सुधार…”

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और दिग्‍गज अभिनेता धर्मेंद्र की पत्‍नी हेमा मालिनी ने आश्वस्त किया है कि पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराने के बाद धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हो रहा है. इससे पहले अभिनेता सनी देओल ने भी बेटे के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी दी थी. डॉक्टरों ने बताया कि अभिनेता […]

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और दिग्‍गज अभिनेता धर्मेंद्र की पत्‍नी हेमा मालिनी ने आश्वस्त किया है कि पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराने के बाद धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हो रहा है. इससे पहले अभिनेता सनी देओल ने भी बेटे के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी दी थी.

डॉक्टरों ने बताया कि अभिनेता को कल दोपहर नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पेट संबंधी शिकायत के कारण उनका एंटीबायोटिक उपचार किया गया. उन्हें डायरिया, पेट में मरोड, जी मिचलाने, उल्टी और बुखार की शिकायत थी. अभिनेता की सलामती के लिए प्रशंसकों की फिक्र पर 68 वर्षीया अभिनेत्री ने इस बात की पुष्टि की कि धर्मेंद्र (81) को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.

अभिनेत्री ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘अस्पताल में धरमजी की सेहत के बारे में फिक्रमंद लोगों को मैं आश्वस्त कर देना चाहती हूं कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. आप सभी का शुक्रिया.’ बहरहाल, धर्मेंद्र के पुत्र सन्नी देओल ने भी लोगों से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें नहीं लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें विषाक्त भोजन से संबंधी मामूली समस्या थी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप सभी मेरे पिता की सेहत को लेकर फिक्रमंद थे, इसके लिए आपका शुक्रिया. विषाक्त भोजन के कारण उन्हें परेशानी हुई और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. कृपया इसे लेकर अटकलें नहीं लगाएं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें