हैदराबाद: पर्दे पर अपने अलग-अलग तरह के किरदारों से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले मशहूर अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह हिंदुओं के भगवान ‘कृष्ण’ का किरदार निभाना चाहेंगे. आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं.
उन्होंने यहां बातचीत में कहा कि अगर महाभारत पर कोई फिल्म बनायी जा रही है तो वह उसमें कृष्ण की भूमिका निभाना चाहेंगे. ऐसी खबरें हैं कि ‘बाहुबली’ फिल्म से चर्चाओं में आए तेलुगू निर्देशक एस एस राजामौली की महाभारत पर फिल्म बनाने की योजनाएं हैं. आमिर ने इसे लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह कहा.
बता दें कि अक्षय कुमार भी इससे पहले फिल्म ‘ओ माइ गॉड’ में भागवान कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अब आमिर ने भी पर्दे पर भगवान कृष्ण का किरदार नि भाने की इच्छा जताई है. अब उनकी यह इच्छा पूरी हो पाती है या नहीं यह तो समय आने पर ही पता चल पायेगा.
बता दें कि आमिर ‘दंगल’ में हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक्स पर भी कई एक्सपेरीमेंट किया है. फिल्म में उनकी बेटियों का किरदार सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख का किरदार निभाया है. आमिर की पत्नी का किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर निभा रही हैं. सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.