मुंबई: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस बार अमेरिका के नव नियुक्त प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की वाईफ की तुलना प्रेसीडेंट बराक ओबामा की वाईफ से कर दी. ट्रंप की जीत के बाद बॉलीवुड की ओर से भी कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. वहीं राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट से उन पर रेसिस्ट होने का इल्ज़ाम लग सकता है.
रामू ने ट्रंप की वाईफ मेलानिया ट्रंप और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की वाईफ मिशेल ओबामा की तुलना करते हुए लिखा है,’ किन्हीं कारणों से मैं पिछली फ़र्स्ट लेडी के मुक़ाबले वर्तमान वाली को पसंद करता हूं… कोई बता सकता है, क्यों?’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने दोनों फर्स्ट लेडी की तस्वीरें भी साझा की है. इस तसवीर में ट्रंप की बेटर हाफ मेलानिया हॉट अंदाज में नज़र आ रही हैं.
US got its hottest 1st Lady since all wives of presidents starting from George Washington ..1002 kisses to Trump for making America Greater🙏 pic.twitter.com/fAgff9Dc1X
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 9, 2016
Advancement in human thinking is to elect a man who in his 60's can talk about grabbing a woman's Pussy..Honesty wins..Unka America Mahaan🙏
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 9, 2016
रामू यहीं नहीं रूके. उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा,’ जॉर्ज वशिंगटन से लेकर अब तक के प्रेसीडेंट्स में अमेरिका को सबसे खूबसूरत फर्स्ट लेडी मिली हैं.’ रामू ने ट्रंप को लेकर भी कई ट्वीट किये. उन्होंने 60 साल से ज्यादा उम्र गुजार चुके ट्रंप की वुमेनाइज़र इमेज पर भी तंज कसा.
बता दें कि 46 वर्षीय मेलानिया मॉडल रह चुकी हैं और डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन में नजर आ चुकी है. इस दौरान वे विरोधियों के निशाने पर भी रहीं थीं.