10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों बोले आमिर खान,” काश मैं 1960 के दशक में पैदा होता…”

नयी दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान ने भारतीय सिनेमा के 1960 के दशक के स्वर्णिम दौर को याद करते हुए कहा कि उनकी तमन्ना है कि काश वह भी के. आसिफ, गुरुदत्त जैसे फिल्मों की दिग्गज हस्तियों के उस सुनहरे दौर में पैदा हुए होते. आमिर फिल्मकार और अपने चाचा नासिर हुसैन की जीवनी ‘म्युजिक मस्ती […]

नयी दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान ने भारतीय सिनेमा के 1960 के दशक के स्वर्णिम दौर को याद करते हुए कहा कि उनकी तमन्ना है कि काश वह भी के. आसिफ, गुरुदत्त जैसे फिल्मों की दिग्गज हस्तियों के उस सुनहरे दौर में पैदा हुए होते.

आमिर फिल्मकार और अपने चाचा नासिर हुसैन की जीवनी ‘म्युजिक मस्ती मॉडर्निटी : द सिनेमा ऑफ नासिर हुसैन’ के लॉन्च पर आयोजित एक पैनल चर्चा में बोल रहे थे. 51 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि उस दौर के फिल्मकारों ने देश में ‘उथलपुथल’ पैदा करने का काम किया था और इसलिए वह कला के इस क्षेत्र में एक अलग तरह की संवेदना जगा पाए.

अभिनेता ने कहा, ‘1960 का दशक वास्तविक और बेहतरीन था. उस वक्त लोग उभरते सामाजिक उथल पुथल के दौर से गुजर रहे थे, आजादी का संघर्ष था, देश का बंटवारा हुआ था… इसलिए उस समय की पूरी पीढी बेहद रचनात्मक थी… साहिर लुधियानवी, मजरुह सुल्तानपुरी… वामपंथी विचारधारा की ओर झुकाव रखने वाले लोग… ऐसी कई शख्सियतें उसी दौर में हुईं.’

आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ में अपनी एक्टिंग को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. फिल्‍म में वे हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें