पिछले काफी दिनों से अभिनेत्री कंगना रनौत ऑनस्क्रीन से से गायब है. GQ अवॉर्ड्स में शामिल होने के बाद कंगना अपनी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग को लेकर अटलांटा रवाना हो गई थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. माना जा रहा है कि यह उनका नया लुक है.
तस्वीर में उनके बाल सफेद लग रहे हैं और वे थोड़ी उम्रदराज नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वे ‘सिमरन’ के निर्देशक हंसल मेहता के साथ नजर आ रही है. कंगना और हंसल के बालों का कलर लगभग एकजैसा लग रहा है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में वे डिफ्रेंट किरदार में नजर आनेवाली है जिसमें से यह भी होगा.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में कंगना एक गुजराती अप्रवासी भारतीय की भूमिका में होंगी. इस किरदार को लेकर कंगना खासा उत्साहित हैं.
अटलांटा में अपने किरदार की बारीकियों को सही करने के लिए कंगना ने होटल स्टॉफ के साथ बैठक भी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आई थी. ‘सिमरन’ एक लडकी, उसकी महत्वाकांक्षा और उसके अपराध के दलदल में फंसने की कहानी है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री 30 साल की एक तलाकशुदा महिला प्रफुल्ल पटेल के किरदार में हैं. कंगना पहली बार इस फिल्म में एक संजीदा किरदार निभाती नजर आयेंगी. फिल्म के लिए वे कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसके अलावा कंगना, विशाल भारद्वाज की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘रंगून’ में नजर आयेंगी. फिल्म में सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.