21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन-सोनाक्षी ने कुछ ऐसे किया शहीदों को याद, ”फोर्स 2” का गाना ”रंग लाल” रिलीज

अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ को गाना ‘रंग लाल…’ शुक्रवार शाम को रिलीज कर दिया गया. इस गाने को शहीदों को समर्पित किया है और इसके माध्‍यम से शहीदों को अंतिम विदाई दी जा रही है. इस गाने में जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्‍हा नजर आ रहे हैं. इस गाने में भारतीय […]

अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ को गाना ‘रंग लाल…’ शुक्रवार शाम को रिलीज कर दिया गया. इस गाने को शहीदों को समर्पित किया है और इसके माध्‍यम से शहीदों को अंतिम विदाई दी जा रही है. इस गाने में जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्‍हा नजर आ रहे हैं.

इस गाने में भारतीय सेना के वीर सपूतों हौसले का बयान किया जा रहा है. जॉन गाने की शुरुआत में कहते नजर आ रहे हैं कि अच्‍छे लोग क्‍यों मरते हैं? अच्छे लोगों के साथ बुरा क्‍यों होता है? रोने वाला क्‍यों हंसता है हंसने वाला क्‍यों रोता है ? साथ में वे ये भी कहते नजर आ रहे हैं जब भी देश पर कोई हमला करेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

इस गाने को सिंगर देव नागी, जॉन अब्राहम और अदिति सिंह शर्मा ने गाया है. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. गाने के बीच-बीच में शानदार डायलॉग्‍स बेहद दमदार लग रहे हैं. इस गाने को अब तक लगभग 3 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि उरी हमले में के बाद दोनों मुल्कों के बीच तनाव का माहौल है. ऐसे में जॉन ने इस गाने के माध्‍यस से अपने दिल की बात कही है.

बता दें कि यह फिल्‍म वर्ष 2011 की में आई ‘फोर्स’ की सीक्‍वल है. ‘फोर्स 2’ का निर्देशन अभिनव देव ने किया है. फिल्‍म में जॉन और सोनाक्षी पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. दोनों स्‍टार्स इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म 18 नवंबर 2016 को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें