28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पाक कलाकारों पर सलमान की टिप्‍पणी का अबु आजमी ने किया समर्थन, शिवसेना ने मारा ताना

मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ी अभिनेता सलमान खान की टिप्पणी का स्वागत किया जबकि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अभिनेता की आलोचना की.वहीं शिवसेना ने सलमान पर फिकरे कसे और उन्हें अपने पिता सलीम खान से राष्ट्रीय गौरव का पाठ पढ़ने की सलाह […]

मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ी अभिनेता सलमान खान की टिप्पणी का स्वागत किया जबकि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अभिनेता की आलोचना की.वहीं शिवसेना ने सलमान पर फिकरे कसे और उन्हें अपने पिता सलीम खान से राष्ट्रीय गौरव का पाठ पढ़ने की सलाह दी. इससे पहले सलमान ने आज कहा था कि पाकिस्तान के कलाकार आतंकवादी नहीं हैं और कला एवं आतंकवाद को जोडकर नहीं देखा जाना चाहिए.

आजमी ने अभिनेता के रुख का स्वागत करते हुए कहा, ‘हमारी लडाई पाकिस्तान से है और हममें पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में जाकर आतंकियों को मारने के लिए अपने सैनिकों पर गर्व है. लेकिन जो लोग काम के उद्देश्य से या इलाज के लिए वैध वीजा पर यहां आए हैं, उनकी बात हो तो, गर्मजोशी से उनका स्वागत करना हमारा कर्तव्य है.’

उन्होंने कहा, ‘जब हम उन्हें यहां अच्छा इलाज मुहैया कराते हैं, तब वे अपने देश लौटने पर हमारी जमीं पर पाकिस्तानियों द्वारा अंजाम दी जाने वाली बर्बर घटनाओं की निंदा करते हैं. जब पाकिस्तानी हमारे देश के बारे में अच्छी बातें करते हैं तो उनका ही देश अंतरराष्ट्रीय मोर्च पर शर्मिंदा होगा.’

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने सलमान को अपने पिता एवं प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान से राष्ट्रीय गौरव का ‘पाठ पढ़ने’ की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान हमारा दुश्मन है और उन्होंने उरी में नियंत्रण रेखा पारकर हमारे जवानों को मारा है. शिवसेना हमेशा से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों का विरोध करती रही है.’

देसाई ने कहा कि पार्टी का मानना है कि जब ‘पाकिस्तानी’ आतंकी हमलों को लेकर लोग ‘कडी’ प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों देशों के बीच कोई भी सांस्कृतिक संबंध नहीं होने चाहिए.

इसी बीच मनसे की नेता शालिनी ठाकरे ने कहा कि अगर पाकिस्तानी कलाकार अपने देश की कारगुजारियों की निंदा नहीं करते तो भारतीय कलाकारों को भी भारतीयों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. बॉलीवुड देश से बडा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘फिल्म कलाकारों को मौजूदा परिस्थितियों में लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए. लोग काफी गुस्से में हैं और सलमान खान जैसे कलाकारों को उनका सम्मान करना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें