9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी : धौनी के हर शॉट पर उनके शहर रांची के थियेटर में मचा शोर

मुंबई/रांची :आज से कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है. फिल्म को लेकर आज धौनी की भूमिका में नजर आने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा Padding Up…!! Are you guys ready ?? रांची केEylexCinemasमें फिल्म देखनेपहुंचे […]

मुंबई/रांची :आज से कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है. फिल्म को लेकर आज धौनी की भूमिका में नजर आने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा Padding Up…!! Are you guys ready ??

रांची केEylexCinemasमें फिल्म देखनेपहुंचे रोहित ऊर्फ आरके ने प्रभात खबर डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि वे धौनी के साथ खेल चुके हैं और उन्हीं के लुक में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे हैं. इनटरवेल में वह पूरे हॉल में चॉकलेट बांटेंगे….. इंटरवल में उन्होंने ऐसा किया और Eylex Cinemas के मैनेजर को भी टॉफी खिलाई. Eylex Cinemas के मैनेजर अजीत ने बताया कि रविवार तक का टिकट बिक चुका है और आगे के टिकट की बिक्री जारी है. धौनी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है.

हॉल का नजारा कुछ ऐसा हैं कि दर्शक सीट में ही खड़े होकर डांस कर रहे हैं और सीटियां बजा रहे हैं…अपने स्कूल की झलक बड़े पर्दे पर देखकर फिल्म देखने पहुंचे छात्रों में खासा उत्साह है.स्क्रीन पर रांची के दुर्गा पूजा की झलक दिखाई पड़ी जिसने सबको मोह लिया…फिल्म देखने से ऐसा एहसासहो रहा है कि लोग लाईव क्रिकेट मैच देख रहे हैं और धौनी के हर शॉट पर हॉल में शोर हो रहा है…

Undefined
एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी : धौनी के हर शॉट पर उनके शहर रांची के थियेटर में मचा शोर 7



टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक का उनके होम सिटी रांची में खूब क्रेज देखा जा रहा है. स्कूली बच्चों और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के साथ गृहणियों को भी फिल्म का इंतजार था जो आज शहर के मल्टीप्लेक्स में नजर आ रहीं है. रांची के माही की फर्श से आसमान की बुलंदियों तक पहुंचने की कहानी एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी देखने पहुंची श्रेया वृंदा ने कहा कि धौनी के बारे में और जानना चाहती हूं आखिर वह हमारे शहर के हैं. इतना कहने के बाद वहां मौजूद लोग धौनी धौनी…. चिल्लाने लगे और आवाज से वातावरण गूंज गया…

Undefined
एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी : धौनी के हर शॉट पर उनके शहर रांची के थियेटर में मचा शोर 8

रांची में पहले दिन फिल्म के 48 शो चलाए जायेंगे. शहर के सभी मल्टीप्लेक्स में फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है. मल्टीप्लेक्स में टिकट का रेट 100 रुपये से 300 रुपये तक है. शुक्रवार को टिकट खिड़की खुलने से पहले ही सभी शो हाउसफुल हो चुके हैं जिसके कारण कुछ लोग जो यहां पहुंचे उन्हें निराशा हाथ लगी…टिकट नहीं मिलने से निराश राहुल ने कहा कि कोई बात नहीं धौनी भाई की फिल्म है देखूंगा जरूर…

Undefined
एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी : धौनी के हर शॉट पर उनके शहर रांची के थियेटर में मचा शोर 9

फिल्म देखने पहुंची नेहा माध्‍वी अनुश्‍का और साक्षी ने कहा कि हम श्‍यामली की छात्रा हैं और फिल्म कमाल का होगा हम जानते हैं. हम स्क्रीन में अपने स्कूल को देखने के लिए उत्साहित हैं…राहुल और रिषभ जो गहरे दोस्त हैं उन्होंने हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि वे धौनी के बहुत बड़े फैन हैं और उनका मैच वह देखना कभी नहीं भूलते…वे उनके जीवन से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं..धौनी उनके लिए रियल हीरों हैं..स्टार हैं…

Undefined
एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी : धौनी के हर शॉट पर उनके शहर रांची के थियेटर में मचा शोर 10



आपको बता दें किगुरुवार की शाम तक एडवांस बुकिंग के लिए इक्का-दुक्का सीट ही उपलब्ध थी. इंटरनेट पर शनिवार के लिए एडवांस बुकिंग की रफ्तार काफी तेज थी. मल्टीप्लेक्स संचालक पूरे सप्ताह फिल्म के सभी शो हाउसफुल चलने की उम्मीद कर रहे हैं.

https://twitter.com/itsSSR/status/781685989831905281
Undefined
एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी : धौनी के हर शॉट पर उनके शहर रांची के थियेटर में मचा शोर 11



झॉलीवुड कलाकार दिखेंगे बड़े परदे पर

माही की बायोपिक में झॉलीवुड के कई कलाकार पहली बार ए ग्रेड की बॉलीवुड फिल्म में बड़े परदे पर नजर आयेंगे. एमएस धौनी – द अनटोल्ड स्टोरी के बड़े हिस्से की शूटिंग रांची और आस-पास की गयी है. इसमें बड़ी संख्या में लोकल एक्टर्स को मौका मिला है. झारखंड के सुपरहिट लोकल एलबम स्कूल के टेम पर..आना गोरी डेम.. पर के अभिनेता फेम रमण गुप्ता अनटोल्ड स्टोरी के असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर बने थे. उन्होंने न सिर्फ लोकेशन ढूंढ़ने में फिल्म यूनिट की मदद की, बल्कि को-ऑर्डिनेट की भूमिका में लोकल कलाकारों को फिल्म में अभिनय भी कराया. वह खुद भी फिल्म में दिखायी देंगे. फिल्म में पिता की भूमिका निभाते अनुपम खेर को माही के जन्म की सूचना देने वाले डॉक्टर की भूमिका में दिखेंगे वेटरन झॉलीवुड कलाकार शेखर शर्मा. नर्स की भूमिका रांची की रंगमंच कलाकार मधु रॉय ने की है. इसके अलावा भी कई अन्य लोकल चेहरे माही की बायोपिक में नजर आयेंगे.

Undefined
एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी : धौनी के हर शॉट पर उनके शहर रांची के थियेटर में मचा शोर 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें