मुंबई : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन ‘क्वांटिको-2′ से भी धमाल मचाने की तैयारी में हैं. क्वांटिको’ के पहले सीजन में प्रियंका काफी हॉट नजर आईं थी और अब ‘क्वांटिको-2’ में वो और भी हॉट नजर आने वाली हैं. ‘जी हां’ ‘क्वांटिको-2’ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें प्रियंका बहुत ही बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं.
इधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि टीवी शो ‘क्वांटिको’ के लिए ऑडिशन देना उनके लिए बहुत ‘अजीब’ एक्सपीरियंस था, लेकिन ऑडिशन में उन्होंने अपना सबसे अच्छा शॉट दिया और उन्हें मेन लीड के लिए चुन लिया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘अंदाज’, ‘फैशन’, ‘7 खून माफ’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए मशहूर प्रियंका ने चैट शो ‘गुड मॉर्निग अमेरिका’ में कहा कि पहली बार वह ‘क्वांटिको’ के ऑडिशन के दौरान टेंशन में थीं. भारत में इस तरह का ऑडिशन नॉर्मल बात नहीं है.उन्होंने कहा, “मैंने कभी इस तरह का ऑडिशन नहीं दिया था जहां कमरे में सात लोग आपको एकटक देख रहे हैं. एक कलाकार के लिए यह बेहद अजीब सिचुएशन होती है.” 34 वर्षीय एक्ट्रेस टीवी शो ‘क्वांटिको’ में एफबीआई एजेंट एलेक्स पारिश के रोल में हैं.
Get excited with Priyanka for Season 2 because #Quantico is less than one month away! (📷: @priyankachopra) pic.twitter.com/L5upNXaU1g
— Quantico ABC (@QuanticoTV) September 2, 2016
उन्होंने कहा, “80,000 लोगों के सामने स्टेज पर मैं खुद को बेवकूफ की तरह पेश कर सकती हूं, लेकिन वह एक ऐसा पल था, जिसके बारे में सोच कर मेरे हाथ पसीने से भीग जाते हैं. इसलिए मैं बाथरूम में जाकर खुद से ही बात कर रही थी कि ‘तुमने अब तक 50 फिल्में की हैं. क्या हो गया है तुम्हें?’ फिर मैं उनके सामने गई और मुझे यह रोल मिली.” ‘क्वांटिको’ भारत में सोमवार से स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर प्रसारित होगा. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड टीवी सीरीज क्वांटिको का दूसरा सीरीज ऑन एयर हो चुका है.
#Quantico's @priyankachopra is presenting at the 2016 #Emmys! pic.twitter.com/xDOTe5hbnT
— Quantico ABC (@QuanticoTV) September 1, 2016