19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपरस्‍टार रजनीकांत से मिलने चेन्‍नई पहुंचे धौनी और सुशांत, बोला ये डायलॉग ?

भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी बायोपिक फिल्‍म ‘एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ के प्रमोशन में जुट गये हैं. इसी सिलसिले में धौनी और फिल्‍म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत चेन्‍नई पहुंचे और सुपरस्‍टार रजनीकांत से मुलाकात की. दोनों इस मुलाकात के दौरान फेसबुक पर लाइव भी हुए. इसके अलावा फिल्‍म […]

भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी बायोपिक फिल्‍म ‘एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ के प्रमोशन में जुट गये हैं. इसी सिलसिले में धौनी और फिल्‍म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत चेन्‍नई पहुंचे और सुपरस्‍टार रजनीकांत से मुलाकात की. दोनों इस मुलाकात के दौरान फेसबुक पर लाइव भी हुए.

https://twitter.com/itsSSR/status/779314064379957248

इसके अलावा फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जब धौनी चेन्‍नई के सत्‍यम सिनमा पहुंचे तो उन्‍होंने यहां रजनीकांत का फेमस डायलॉग ‘एन वली तन्‍नी वली’ भी बोला. धौनी ने दोनों ही वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. चेन्‍नई में धौनी की फैन फ्लोविंग भी जबदस्‍त है.

प्रमोशन के दौरान धौनी के साथ रील लाइफ धौनी सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. धौनी रजनीकांत के बहुत बड़े फैन है. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सुशांत के अलावा अनुपम खेर, दिशा पटानी, कियारा आडवाणी और भूमिका चावला भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel