14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान संग ‘ट्यूबलाइट” में दिखने को लेकर क्‍या बोलीं कैटरीना ? देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों कबीर खान की आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं फिल्‍म में लीड एक्‍ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा था. लेकिन हाल ही में कैटरीना ने बताया कि वो इस फिल्‍म में काम नहीं कर रही हैं. फिल्‍म की शूटिंग लद्दाख में शुरू हो […]

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों कबीर खान की आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं फिल्‍म में लीड एक्‍ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा था. लेकिन हाल ही में कैटरीना ने बताया कि वो इस फिल्‍म में काम नहीं कर रही हैं.

फिल्‍म की शूटिंग लद्दाख में शुरू हो चुकी है जिसकी कुछ तस्‍वीरें कबीर खान ने ट्विटर पर शेयर की थी. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कैटरीना से पूछा गया कि क्‍या वे ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के साथ काम कर रही हैं ? इस बात का जवाब देते हुए कैट ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

पिछले कई दिनों से ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कैट-सलमान इस फिल्‍म में एकसाथ नजर आनेवाले हैं. लेकिन कैटरीना के बयान ने अब इस खबर पर विराम लगा दिया है. खबरें तो ऐसी भी आ रही थी कि इस फिल्‍म के लिए दीपिका पादुकोण से भी संपर्क किया गया है लेकिन फिलहाल कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं हैं.

कैटरीना और सलमान इससे पहले कबीर खान की फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ में काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें