10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड हस्तियों ने कुछ इस अंदाज में कहा ‘ईद मुबारक”

मुंबई : बॉलीवुड स्टार ए. आर. रहमान, ऋषि कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख सहित अन्य फिल्मी सितारों ने ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर विश्व में शांति और सौहार्द की कामना की है. वहीं अभिनेता आमिर खान मीडिया से मुखातिब हुए और कई बातें रखीं. सोनाक्षी ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक. हम दुनिया भर के […]

मुंबई : बॉलीवुड स्टार ए. आर. रहमान, ऋषि कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख सहित अन्य फिल्मी सितारों ने ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर विश्व में शांति और सौहार्द की कामना की है. वहीं अभिनेता आमिर खान मीडिया से मुखातिब हुए और कई बातें रखीं.

सोनाक्षी ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक. हम दुनिया भर के उन लोगों के लिए प्रार्थना करें जिनकी पवित्र महीने के दौरान जान चली गई और प्रार्थना करें कि घृणा पर प्यार की जीत हो.’

https://twitter.com/sonakshisinha/status/750918148874985472

ऑस्कर विजेता रहमान ने ट्वीट के माध्यम से अपने प्रशंसकों से कहा, ‘हम सच्चाई और न्याय से ओतप्रोत हों, मानवता से प्रेरित हों, हम सब एकजुट हों, हम गरीबी, उत्पीडन, क्रोध, स्वार्थ, क्रूरता से बच रहें… आमीन.’

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने पोस्ट किया, ‘ईद मुबाकर, हम खुद की और बेहतरी करें और विविधता को एक साथ मिलकर मनाएं और सीखें कि लडाई कैसे खत्म हो.’

रितेश ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘ईद मुबारक दोस्तों. खुशी, समृद्धि और शांति हमेशा.’

ऋषि कपूर ने लिखा, ‘ईद की शुभकामनाएं, ईद मुबारक, चांद मुबारक. दोस्ती मुबारक, जिंदगी मुबारक. खुशी और अमन से जियो दुनिया.’

सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने ट्वीट किया, ‘ईद के इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. एकता, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक.’ विवेक ओबराय ने लिखा, ‘ईद मुबारक. अल्लाह शांति, प्यार और सौहार्द का रास्ता दिखाएं. वास्तविक इस्लाम शांति सिखाता है युद्ध नहीं.’

अभिनेता अरशद वारसी ने ट्वीट किया, ‘एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए प्रार्थना करें. ईद मुबारक.’

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, ‘आप सभी के लिए खुशी और उल्लास की कामना करता हूं. ईद मुबारक.’ भूमि पेडणेकर ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक मेरे दोस्तों. खुश रहिए और खुशी फैलाइए.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel