नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की ‘बलात्कार पीडिता’ से तुलना संबंधी विवादित टिप्पणी पर एक बार फिर कुछ कहने से इनकार कर दिया और ‘बेकार के मुद्दे’ पर ध्यान देने के लिए मीडिया की आलोचना की.
प्रियंका यूनिसेफ की सद्भावना दूत के तौर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आयी थीं.
सलमान की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो यह कहूंगी कि यह कोई मजाक नहीं है. लैंगिक समानता से जुडे एक मंच पर बेकार टिप्पणियों के बारे में क्यों बात करें। यह निराशाजनक है कि मीडिया ऐसी चीज पर ध्यान दे रही है जो महत्वपूर्ण नहीं है.’
33 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं इस हंगामे को और हवा नहीं देना चाहती और इसकी बजाए दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करना पसंद करुंगी.’