23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये क्‍या! इरफान ने रजनीकांत की ‘कबाली” पर लगाया चोरी का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मदारी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान सुपरस्‍टार रजनीकांत की आगामी फिल्‍म ‘कबाली’ के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया है. दरअसल ‘कबाली’ का जो पोस्‍टर इनदिनों वायरल हो रहा है वह ‘मदारी’ की तरह ही है. इरफान का कहना […]

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मदारी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वहीं उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान सुपरस्‍टार रजनीकांत की आगामी फिल्‍म ‘कबाली’ के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया है. दरअसल ‘कबाली’ का जो पोस्‍टर इनदिनों वायरल हो रहा है वह ‘मदारी’ की तरह ही है.

इरफान का कहना है कि ‘कबाली’ के मेकर्स ने ‘मदारी’ का पोस्‍टर चुराया है. लेकिन उन्‍होंने आगे फिर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. सबको दोनों ही फिल्‍म देखनी चाहिए. मैं इस बारे में नहीं जानता है कि ये आखिर कैसे हो गया. लेकिन इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.’

वहीं पिछले काफी दिनों से ‘कबाली’ के कई पोस्‍टर्स सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं लेकिन रजनीकांत ने फिल्‍म के सिर्फ दो ही पोस्‍टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किये हैं. उन्‍होंने पोस्‍टर्स फिल्‍म की शूटिंग के दौरान शेयर किये थे और शूटिंग पूरी हो चुकी है.

वैसे अगर आप दोनों पोस्‍टर को देखें तो कुछ हद तक इरफान की बातों से सहमत होंगे. इरफान के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा था कि रजनीकांत के फैंस भड़क जायेंगे. लेकिन फैंस का कहना है कि ‘कबाली’ को वो पोस्‍टर नकली है. ये फिल्‍म का ऑफिशियल पोस्‍टर नहीं है. रजनीकांत के किसी फैन से ही उसे बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था.

बताते चलें कि ‘कबाली’ में रजनीकांत एक गैंगस्‍टर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्‍म में राधिका आप्‍टे भी है. रजनीकांत फिल्‍म में खतरनाक एक्‍शन सीन्‍स करते नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें