11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन में विवाद से ‘उड़ता पंजाब” को फायदा

लंदन: विवादित हिन्दी फिल्म ‘उडता पंजाब’ आज ब्रिटेन में शानदार समीक्षाओं के साथ रिलीज हुई. शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) या सेंसर बोर्ड के साथ कानूनी लडाई को लेकर हाल में चर्चा में थी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई जगह कांट छांट की […]

लंदन: विवादित हिन्दी फिल्म ‘उडता पंजाब’ आज ब्रिटेन में शानदार समीक्षाओं के साथ रिलीज हुई. शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) या सेंसर बोर्ड के साथ कानूनी लडाई को लेकर हाल में चर्चा में थी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई जगह कांट छांट की मांग की थी जिसके खिलाफ फिलम के निर्माताओं ने अदालत का रूख किया था.

बंबई उच्च न्यायालय ने एक दृश्य हटाने का निर्देश देकर फिल्म की रिलीज को मंजूरी दी जिसके साथ विवाद खत्म हुआ. विदेश में फिल्म की वितरक ग्रैंड शोबिज एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सह संस्थापक रोहित शेलातकर ने कहा, ‘‘फिल्म सीबीएफसी के साथ टकराव के जरिए रचनात्मक कलाकारों और फिल्मकारों की अभिव्यक्ति की आजादी से जुडा एक आंदोलन बन गयी और साथ ही यह यथार्थवादी सिनेमा का मनोरंजन पक्ष दिखाती है.’ उन्होंने कहा कि सीबीएफसी के साथ विवाद के बाद भारतीय सिनेमा से जुडा एक ऐतिहासिक फैसला आया.
शेलातकर ने स्वीकार किया कि विवाद ने फिल्म को ब्रिटेन में चर्चाओं में लाने में मदद की. अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स एवं एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पंजाब में मादक पदार्थ की लत की समस्या पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें