अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इनदिनों एस एस राजामौली की आगामी फिल्म ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें अभिनेत्री घुड़सवारी के गुर सीखती नजर आ रही है. तमन्ना ‘बाहुबली’ में अवंतिका के किरदार में नजर आ चुकी हैं जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
फिल्म की दूसरी सीरीज में भी उनका किरदार काफी चैलेजिंग भरा होगा. तमन्ना को ट्रेनर जीतू वर्मा हैं जो इससे पहले कंगना रनौत और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियों को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं. ‘बाहुबली’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में प्रभास ने मुख्य भूमिका निभाई है.
तमन्ना का कहना है कि,’ फिल्म में घुड़सवारी के अलावा मैंने तलवारबाजी और कई एक्शन सीन किये है. घुड़सवारी के दौरान शुरूआत में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन बाद में मुझे बहुत मजा आया.’
बीते दिनों जारी एक बयान में राजामौली ने इस फिल्म का खुलासा किया था वे इस फिल्म में और बेहतरीन तरीके से भव्यता और रचनात्मकता पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दर्शक भी इस फिल्म का खासा इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सभी जानना चाहते हैं ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों…’