मुंबई: निर्माता बोनी कपूर जल्द ही अभिनेता सलमान खान के साथ मिलकर उनसे ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तारीखों के बारे में चर्चा करेंगे.‘नो एंट्री’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने के बारे में कपूर ने कहा, ‘‘सलमान इस पर सही जवाब देंगे। मैंने उनके साथ इस बारे में पहले भी बातचीत की है. हम दोबारा मिलेंगे और फैसला करेंगे. मैं फिल्म ‘मॉम’ में व्यस्त था. हम अगले कुछ सप्ताह में मिलेंगे और इस बारे में बातचीत करेंगे.’ फिल्म निर्देशक अनीज बज्मी ने करीब डेढ साल पहले सलमान को ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की कहानी सुनाई थी.
Advertisement
“नो एंट्री “के सीक्वल के लिए सलमान से मिलेंगे बोनी कपूर
मुंबई: निर्माता बोनी कपूर जल्द ही अभिनेता सलमान खान के साथ मिलकर उनसे ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तारीखों के बारे में चर्चा करेंगे.‘नो एंट्री’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने के बारे में कपूर ने कहा, ‘‘सलमान इस पर सही जवाब देंगे। मैंने उनके साथ इस बारे में पहले भी बातचीत की है. हम […]
सूत्रों के मुताबिक, ‘‘जब सलमान को कहानी सुनाई गयी तो उन्होंने इसे पसंद किया’ 50 वर्षीय सलमान के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और फरदीन खान भी फिर से सीक्वल में भी दिखाई देंगे.सूत्रों के अनुसार, ‘‘फिल्म में नौ नायिकाएं होंगी. सलमान से तारीख मिलने के बाद हम शीर्ष अभिनेत्रियों से बातचीत करेंगे.’ बोनी कपूर इस समय अपनी पत्नी श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के साथ व्यस्त हैं वहीं अनीस बज्मी अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘आंखें’ की सीक्वल पर काम कर रहे हैं.सलमान फिलहाल ‘सुल्तान’ में व्यस्त हैं. इसके बाद वह कबीर खान और राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement