जोधपुर : सलमान खान से जुडे हथियार कानून उल्लंघन के मामले की सुनवाई आज सात मई तक के लिए स्थगित कर दी गयी क्योंकि बचाव पक्ष के वकील ने अभिनेता को बेगुनाह साबित करने के वास्ते एक गवाह पेश करने के लिए एक और मौका मांगा.
Advertisement
सलमान हथियार मामला : सुनवाई सात मई तक के लिए स्थगित
जोधपुर : सलमान खान से जुडे हथियार कानून उल्लंघन के मामले की सुनवाई आज सात मई तक के लिए स्थगित कर दी गयी क्योंकि बचाव पक्ष के वकील ने अभिनेता को बेगुनाह साबित करने के वास्ते एक गवाह पेश करने के लिए एक और मौका मांगा. खान ने 10 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर) […]
खान ने 10 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर) की अदालत में अपनी पेशी के दौरान खुद को बेगुनाह बताया था और आरोप लगाया था कि वन विभाग ने उन्ह फंसा दिया है. उन्होंने अदालत में कहा था, ‘‘मेरे पास हथियार नहीं थे और वन विभाग के कहने पर उन्हें मुम्बई से यहां लाया गया था . ” उसके बाद अदालत ने उन्हें आज कोई सबूत या गवाह पेश कर अपनी बेगुनाही साबित करने का मौका दिया था.
अतिरिक्त लोक अभियोजक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने अपनी सभी दलीलें पूरी कर ली और अब बचाव पक्ष को खान की बेगुनाही साबित करने का मौका दिया गया है. शर्मा ने कहा, ‘‘आज उन्होंने खान के बचाव में सबूत या गवाह पेश करने के लिए और वक्त मांगा जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई सात मई तक के लिए स्थगित कर दी. ” खान पर चिंकारा के कथित शिकार के दौरान एक्सपायर लाइसेंस वाले हथियारों का इस्तेमाल करने को लेकर हथियार कानून की संबंधित धाराओं के तहत आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement