लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ऑस्कर पुरस्कार समारोह में लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुरीद द्वारा डिजाइन किया गया सफेद रंग का स्ट्रैपलेस गाउन पहने नजर आईं. प्रियंका ने इस समारोह की मेजबानी भी की. पिछले साल एबीसी के थ्रिलर ‘‘क्वांटिको’ से शोहरत के एक नए मुकाम पर पहुंचने वाली पूर्व विश्व सुंदरी ऑस्कर में सफेद पोशाक के साथ अंगूठियां और कान में हीरे की बालियां पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
बीच की मांग निकालकर की गई पोनी और सुनहरे भूरे रंग का स्मोकी आई लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया, ‘‘हीरे लडकियों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं.. हैशटैग ऑस्कर।’ प्रियंका रेड कार्पेट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह इस बात को लेकर घबराई हुई थी कि कहीं अवार्ड पेश करते हुए ऑस्कर मंच पर गडबडी न हो जाए. रेयान सीक्रेस्ट ने प्रियंका से पूछा था, ‘‘क्या आपने नामों का अभ्यास किया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हां मैंने किया है.
भगवान का शुक्र है कि मैंने सभी उम्मीदवारों के नाम पहले से रिकार्ड कर लिया है क्योंकि मुझे लग रहा था, ‘ हे भगवान, मुझसे कोई गडबडी न हो जाए. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा क्योंकि मैंने पहले से रिकॉर्ड कर लिया है और सब काम पूरा हो गया है.