मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज का हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘GF BF’ रिलीज हुआ था. दोनों की कैमेस्ट्री शानदार नजर आ रही थी. वहीं अब सूरज का कहना है कि वो जैकलीन के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो दोनोंकी जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आयेगी.
उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘ब्रदर्स’ की अभिनेत्री के साथ काम करने के इच्छुक हैं…तो उन्होंने कहा…‘मैं ऐसी उम्मीद करता हूं…बेशक…’ उन्होंने कहा, ‘जैकलीन के साथ काम करने में मजा आता है. वह मुझे कभी यह महसूस नहीं होने देती कि वह अभिनय की दुनिया में मुझसे वरिष्ठ हैं… बेशक…मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा….उम्मीद है जल्द…’
सूरज यहां टी-सीरीज के एक गीत जारी होने के समारोह में बोल रहे थे. रेमो डिसूजा निदेर्शित इस गीत में 25 वर्षीय सूरज अपने नृत्य से जैकलीन को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. जैकलीन ने कहा कि सूरज ने इस वीडियो के लिए वास्तव में कडी मेहनत की है. सूरज ने वर्ष 2014 में सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था. फिल्म में सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी थी.