मुंबई : बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने स्वीकार किया है वो अकेलेपन से डरते हैं लेकिन इस डर का वह लुत्फ भी उठाते हैं. ‘बजरंगी भाईजान’ के 50 वर्षीया अभिनेता ने वीडियो ‘फीयरवर्सेजनीरजा’ में इसका खुलासा किया. यह सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ के ऑनलाइन प्रचार अभियान का हिस्सा है.
सलमान ने वीडियो में कहा, ‘मैं इस तथ्य से डरता हूं कि मैं अब तक बैचलर हूं. लेकिन इस डर का मैं लुत्फ भी उठाता हूं. मैं कुछ और समय तक इस डर को बनाए रखना चाहूंगा.’ अभिनेता अब यशराज फिल्म की ‘सुल्तान’ में दिखेंगे. इसमें वह हरियाणा के मुक्केबाज सुल्तान अली खान की भूमिका निभायेंगे.
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. फैंस भी जानना चाहते हैं कि वो शादी कब करेंगे. हाल ही में अपने एक बयान में सलमान ने कहा था कि वो अभी शादी तो नहीं करनेवाले हैं लेकिन उन्हें 2-3 बच्चे जरुर चाहिये.