बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की गोद भराई की रस्म रविवार को होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित की गई. इस मौके पर पर कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज मौजूद थे. वहीं इस दौरान एकबार फिर सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी आमने-सामने हुए. बाद में सलमान संगीता बिजलानी को सी-ऑफ करने बाहर तक आये.

वहीं अर्पिता ने एक तसवीर शेयर की है जिसमें अर्पिता, कांची कॉल और जेनेलिया डिसूजा बेबी बंप के साथ नजर आ रही है. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी, वहीदा रहमान, अनुष्का शर्मा, स्नेहा उलाल, एली अवराम, कबीर खान, रितेश देशमुख और जानेमाने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी पार्टी में मौजूद थे.

सलमान के साथ सोहेल खान, सलीम खान, हेलन, सलमा खान, अलविरा समेत कई फैमिली मैंबर्स मौजूद थे. हालांकि इस पार्टी में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आये. अर्पिता और आयुष की शादी नवंबर 2014 में हुई थी. इस शादी की पूरी जिम्मेवारी सलमान ने उठाई थी.

