बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि क्यों वे सोशल साइट ट्विटर से दूरी बनाये रखते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर चर्चित लाइव वीडियो में फैंस से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर संतुलित भाषा का प्रयोग करें और गाली-गलौच का इस्तेमाल न करें.
जब शाहरुख से यह पूछा गया कि वे ट्विटर से दूरी क्यों बनाये रखते हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वे इसलिये ट्विटर से दूरी बनाये रखते हैं क्योंकि उन्हें बेकार बातें पढ़ना पसंद नहीं है. कई लोग ट्विटर पर अपनी बात रखने के लिए गाली-गलौच का इस्तेमाल करते हैं, तो मुझे टेलीफोन खोलकर ऐसी नकारात्मकता देखने की जरुरत नहीं है.
साथ ही शाहरुख ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि सोशल मीडिया में ऐसा लिखने से परहेज करें और भद्र भाषा को प्रयोग करें.
शाहरुख जल्द ही आगामी फिल्म ‘फैन’ और ‘रईस’ में नजर आयेंगे. ‘रईस’ में वे पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान संग रोमांस करते नजर आयेंगे और ‘फैन’ में वे डबल रोल में नजर आयेंगे.

