मुबंई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हिट एंड रन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए अर्जी डाली है. 13 साल पुराने इस मामले में फैसला सुनाते हुए बंबई हाईकोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था. बंबई हाईकोर्ट ने सलमान खान को सेशन कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से राहत प्रदान करते हुए 10 दिसंबर को उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने बंबई हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
बृहस्पतिवार सुबह दायर की गई याचिका में कहा गया है कि हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र सरकार की अर्जी पर सुनवाई या आदेश देने से पहले सलमान खान भी कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहते हैं. हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि सलमान के खिलाफ जो सबूत पेश किए गए और गवाह की पलटती बयानबाजी को आधार मानकर बरी कर दिया था.
अब महाराष्ट्र सरकार एकफिर फिर सलमान की फाइल को खुलवाना चाहती है. वहीं सलमान ने भी अपना पक्ष रखने की अनुमति मांग ली है.
सलमान पर आरोप था कि उन्होंने 28 सितंबर वर्ष 2002 को अपनी कार बांद्रा के एक बेकरी में घुसा दी थी. जिसके कारण पटरी पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गये थे.