20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन विशेष: ”मानव” सुशांत सिंह राजपूत का सफर, जानें 10 बातें

छोटे पर्दे पर सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ के मानव देशमुख से घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्‍म 21 जनवरी 1986 को पटना (बिहार) में हुआ था. उन्‍होंने छोटे पदे से सिल्‍वर स्‍‍क्रीन तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और उन्‍हें सफलता भी मिली क्‍योंकि […]

छोटे पर्दे पर सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ के मानव देशमुख से घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्‍म 21 जनवरी 1986 को पटना (बिहार) में हुआ था. उन्‍होंने छोटे पदे से सिल्‍वर स्‍‍क्रीन तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और उन्‍हें सफलता भी मिली क्‍योंकि उनकी पहली डेब्‍यू फिल्‍म ‘काय पो छे’ हिट रही थी. ‘मेहनत सफलता की कूंजी है’ इस मुहावरे को साकार किया सुशांत सिंह राजपूत ने. जानें उनके बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

1. सुशांत के पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और वर्ष 2000 में ही उनकी पूरी फैमिली दिल्‍ली शिफ्ट हो गई थी और फिर यहीं बस गई.

2. सुशांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट कैरेन हाई स्‍कूल पटना से प्राप्‍त की थी. उन्‍होंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी की है.

3. वर्ष 2008 में सुशांत ने एक प्‍ले के लिए ऑडिशन दिया था और उन्‍हें सीरीयल ‘किस देश में हैं मेरा दिल’ में प्रीत ललित जुनेजा का किरदार निभाने का मौका मिला.

4. इसके बाद वर्ष 2009 में एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्‍ता’ में मानव देशमुख का किरदार निभाया. इस किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और वे सुशांत से नहीं बल्कि ‘मानव’ के नाम से चर्चित हो गये.

5. इसके बाद वर्ष 2013 में सुशांत ने अभिषेक कपूर की फिल्‍म ‘काय पो छे’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर हिट रही और सुशांत के लिए आगे बढ़ने को रास्‍ता खुल गया.

6. इसके बाद वे फिल्‍म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में परिणिति चोपडा और वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आये. फिल्‍म ने कुछ खास कमाल तो नहीं किया लेकिन उनके रोमांटिक किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इसके बाद उन्‍होंने ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में भी काम किया जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

7. सुशांत ने वर्ष 2014 में फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आये. फिल्‍म में आमिर खान और अनुष्‍का शर्मा भी थे. फिल्‍म में उनका छोटा किरदार था लेकिन वे दर्शकों के दिलों को छू गये.

8. सुशांत जल्‍द ही अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से शादी करनेवाले हैं. दोनों ने ‘पवित्र रिश्‍ता’ में साथ काम किया था. इस बर्थडे पर भी अंकिता ने सुशांत को सरप्राइज बर्थडे पार्टी दी है.

9. सुशांत इनदिनों भारतीय क्रिकेट कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं. नीरज पांड के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म इस साल सितंबर में रिलीज होगी.

10. फिल्‍मों में आने से पहले सुशांत नेमशहूर डांस ग्रुप शामक डावर के ग्रुप में डांस किया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें