मुंबई : हाल में चौथी शादी करने वाले अभिनेता कबीर बेदी ने उनकी नई पत्नी को ‘दुष्ट और शैतान’ कहने पर अपनी बेटी पूजा बेदी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह इन बातों से ‘बहुत निराश’ हैं. ब्रिटेन की सामाजिक शोधकर्ता परवीन दुसांझ से अपने 70वें जन्मदिन पर शादी करने वाले अभिनेता ने पूजा की तीखी टिप्पणियों को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जतायी.
उन्होंने लिखा, ‘हमारी शादी के तुरंत बाद परवीन दुसांझ के खिलाफ अपनी बेटी पूजा की तीखी टिप्पणियों से बहुत निराश हूं. गलत व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं चल सकता.’ कबीर बेदी और उनकी पहली पत्नी प्रतिमा की बेटी पूजा शादी से खुश नहीं है.
DEEPLY DISAPPOINTED by venomous comments by my daughter Pooja against @parveendusanj just after we married. NO excuse for bad behaviour.
— KABIR BEDI (@iKabirBedi) January 18, 2016
उन्होंने शादी के तुरंत बाद 17 जनवरी को ट्वीट किया था, ‘हर परिकथा में एक दृष्ट चुडैल या शैतान सौतेली मां होती है. मेरी अभी अभी आयी है. कबीर बेदी ने अभी अभी परवीन दुसांझ से शादी की.’ हालांकि पूजा ने बाद में यह ट्वीट हटाकर पिता को उनकी चौथी शादी के लिए शुभकामनाएं दीं.
लेकिन लगता है कि कबीर ने पूजा की तीखी टिप्पणियों को लेकर उन्हें माफ नहीं किया है.