बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने हाल ही में अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर परवीन दुसांज से चौथी शादी की. इस शादी से उनकी बेटी पूजा बेदी थोड़ी नाराज नजर आई लेकिन बाद में उन्होंने दोनों को शादी की शुभकामनायें दी. पूजा अभिनेता कबीर की पहली पत्नी प्रोतिमा की बेटी हैं. प्रोतिमा का निधन हो चुका है. कबीर और परवीन की शादी ने मुंबई में हुई जिसमें परिजनों के अलावा करीबी मित्र भी शामिल हुए. जानें परवीन दुसांज के बारे में कुछ खास बातें…
1. कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन दुसांज पेशे से एक टीवी प्रोड्यूसर हैं.
2. ब्रिटिश मूल की अभिनेत्री-मॉडल परवीन पिछले 10 सालों से एक-दूसरे से रिलेशनशिप में थे.
3. दोनों पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया.
4. परवीन उनकी बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं.
5. कबीर बेदी अभिनेता आफताब शिवदसानी के साढू बन गये हैं. आफताब की पत्नी निन दोसांज परवीन दोसांझ की छोटी बहन हैं.
6. परवीन अपने 6 भाई-बहनों से सबसे बड़ी हैं. परवीन और कबीर बेदी की मुलाकात लंदन में हुई थी.
7. परवीन ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पहले कबीर उनकी फैमिल को पसंद नहीं थे लेकिन बाद में सब राजी हो गये थे.
8. परवीन की मां धर्म-कर्म में विश्वास रखती हैं और अपने बिजनेस को भी संभालती हैं.
9. दोनों की उम्र के बीच लगभग 29 साल का अंतराल हैं. कबीर जहां 70 साल के हैं वहीं परवीन लगभग 41 साल की हैं.
10. शादी के बाद दोनों (कबीर बेदी और परवीन दुसांज) दोनों गुरुद्वारे गये और उन्होंने वहां मत्था टेका और आशीर्वाद भी लिया.