मुबंई : बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. हाल में अक्षय अपनी फैमिली के साथ जुहू स्थित एक थियेटर से हॉलीवुड फिल्म देखकर निकल रहे थे कि अपने एक फैन की हरकत देखकर उन्होंने अपने एक फैन को थप्पड़ मार दिया. अक्षय की इस हरकत से फैंस थोड़ा नाराज जरुर होंगे.
दरअसल अक्षय अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखकर निकले तो एक फैन ने उनकी फोटो को बस अपने कैमरे में कैद करना चाहा. यह देखकर अक्षय अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाये और उसे फैन के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. अक्षय को अपने गुस्से पर थोड़ा काबू करना चाहिये क्योंकि इन्हीं फैंस ने उन्हें नंबर वन बनाया है.
इससे पहले गोविंदा ने भी शूटिंग देख रहे एक फैन को थप्पड मार दिया था और सलमान खान ने तो एक फैन का मोबाइल ही तोड़ दिया था. अब सितारों की ऐसी हरकत से उनके फैंस को चोट तो जरूर पहुंचती होगी.

