मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से संबद्ध चित्रपट कर्मचारी सेना ने आज लोगों से इस हफ्ते रिलीज हो रही शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ का बहिष्कार करने की अपील की क्योंकि उनके अनुसार शाहरुख ने भयंकर सूखे की मार से गुजर रहे किसानों की सुध नहीं ली.
मनसे की चित्रपट कर्मचारी सेना के प्रमुख अमेय खोपकार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र खासकर मराठवाडा में किसान सूखे की चपेट में हैं. खान राज्य में रहते हैं और उन्होंने खूब धन भी कमाया है, लेकिन मुश्किल में फंसे किसानों की मदद नहीं की. जब मदद की दरकार है तब वह आगे नहीं आ रहे हैं. ‘
जब उनसे पूछा गया कि क्या मनसे इस फिल्म पर पाबंदी की मांग करेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘हम पाबंदी की मांग नहीं कर रहे हैं. हम लोगों से बस इस फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. ‘ रुपहले पर्दे की सबसे लोकप्रिय जोड़ी- शाहरुख खान और काजोल- निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में एक बार फिर एकसाथ आ रही है. यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.

