23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बुलेट राजा’ में दिखेगा अमर सिंह का हमशक्ल

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आने वाली फिल्म ‘बुलेट राजा’ में लखनऊ से नाता रखने वाले कलाकार ज्ञानेश्‍वर मिर्शा एक नेता की भूमिका निभा रहे हैं और इत्तेफाक से उनकी शक्ल समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से काफी मिलती-जुलती है. धूलिया ने बताया, हां, हमें महसूस हुआ कि फिल्म […]

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आने वाली फिल्म ‘बुलेट राजा’ में लखनऊ से नाता रखने वाले कलाकार ज्ञानेश्‍वर मिर्शा एक नेता की भूमिका निभा रहे हैं और इत्तेफाक से उनकी शक्ल समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से काफी मिलती-जुलती है. धूलिया ने बताया, हां, हमें महसूस हुआ कि फिल्म में एक नेता की भूमिका निभाने वाला शख्स अमर सिंह जैसा दिखता है पर यह किरदार सिंह की जिंदगी से प्रभावित नहीं है. ऑडीशन के वक्त ‘बुलेट राजा’ बनाने वाले लाोगों को ज्ञानेश्‍वर नजर आये, जिनकी शक्ल संयोगवश अमर सिंह से काफी मिलती है.

धूलिया ने बताया, चूंकि भूमिका एक नेता की थी तो हमने सोचा कि उन्हें मौका देना दिलचस्प रहेगा क्योंकि जो भी उन्हें देखेगा, उसे अमर सिंह की याद आयेगी. हालांकि, इस फिल्म में ज्ञानेश्‍वर जो किरदार अदा कर रहे हैं, उसका अमर सिंह से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि ‘बुलेट राजा’ में सोनाक्षी सिन्हा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

सिन्हा और खान के अलावा, जिमी शेरगिल, विद्युत जमवाल, राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रवि किशन और चंकी पांडेय इस फिल्म में दमदार किरदार अदा करते नजर आयेंगे. ‘बुलेट राजा’ की पूरी कहानी नेताओं, उद्योगपतियों और पुलिस के गठजोड. के इर्द-गिर्द घूमती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel