‘हॉफ गर्लफ्रेंड'' के लिए अभी तारीख तय करना बाकी है : कृति सेनन

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग के लिए तारीख तय करना अभी बाकी है. निर्देशक मोहित सूरी की यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित होगी. फिल्म में कृति के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आएंगे. कृति ने कहा, ‘फिल्म […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग के लिए तारीख तय करना अभी बाकी है. निर्देशक मोहित सूरी की यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित होगी. फिल्म में कृति के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आएंगे.
कृति ने कहा, ‘फिल्म के सिलसिले में मेरी उनसे बातचीत चल रही है. मुझे फिल्म की पटकथा काफी पसंद आई है और मैं यकीनन यह फिल्म करना चाहूंगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने चेतन के साथ इस किताब का अनावरण किया था और मैं इसे पढ भी चुकी हूं. अभी सब कुछ तय नहीं हुआ है. फिल्म की शूटिंग के लिए अभी तारीखों का निर्णय लेना बाकी है.’
कृति ने फिल्म ‘हीरोपंती’ के साथ बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. कृति की आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ अगले माह बडे पर्दे पर रिलीज होगी. कृति ने यहां एक और फिल्म साइन करने की जानकारी देते हुए कहा कि वह जल्द ही इसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




