मुंबई: फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहले से स्वस्थ हैं लेकिन उन्हें अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड सकता है. रानी गर्भवती हैं. फिल्म निर्माता आदित्य चोपडा से शादी रचा चुकी 37 वर्षीय रानी को दिवाली के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड सकता है.
इससे पहले , कथित तौर पर कुछ परेशानी के कारण रानी को उपनगरीय खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया ,‘‘वह अस्पताल में हैं और उनके घर में कुछ काम चल रहा है इसलिए उन्हें अभी कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना पडेगा. ” सूत्रों के अनुसार वह पहले से स्वस्थ हैं और आराम कर रही हैं. रानी और आदित्य अपने पहले बच्चे के जनवरी 2016 में आगमन की तैयारियों में लगे हैं.
