10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बाजीराव…” का ”पिंगा” गाना रिलीज, दिखी प्रियंका-दीपिका की शानदार कैमेस्‍ट्री

फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का मोस्‍ट अवेटिड सॉन्‍ग ‘पिंगा…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण थिरकती नजर आ रही है. यह गाना फिल्‍म ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे डोला’ की याद दिला रहा है जिसे माधुरी दीक्षित और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पर फिल्‍माया गया […]

फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का मोस्‍ट अवेटिड सॉन्‍ग ‘पिंगा…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण थिरकती नजर आ रही है. यह गाना फिल्‍म ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे डोला’ की याद दिला रहा है जिसे माधुरी दीक्षित और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पर फिल्‍माया गया था.

इस गाने को श्रेया घोषाल और वैशाली माड़े ने गाया है और इस गाने को सिद्धार्थ गरिमा ने लिखा है. खास बात यह है कि इसकी धुन खुद भंसाली ने बनाई है. इस गाने में दोनों अभिनेत्रि‍यां मराठी वेशभूषा में नजर आ रही हैं. यह लावणी नृत्‍य के रुप में शूट किया गया है. दीपिका ने मरुन और प्रियंका ने पर्पल साड़ी पहनी है.

इस फिल्‍म में रणवीर सिंह ने 18वीं सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया है. प्रियंका ने पेशवा बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई और दीपिका ने उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का किरदार निभाया है. फिल्‍म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें