मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह जल्द ही ‘हेट स्टोरी-3′ में बोल्ड अवतार में नजर आएंगी. उनका कहना है कि वह यह फिल्म करने के लिए सिर्फ इसलिए राजी हुईं क्योंकि सलमान खान ने उनसे कुछ अलग करने के लिए कहा था. डेजी वर्ष 2014 में सलमान के साथ ‘जय हो’ में नजर आई थीं.
डेजी ने कहा, ‘मैं तो इससे कदम पीछे ले रही थी लेकिन वह सलमान थे जिन्होंने मुझे इस फिल्म को करने के लिए जोर डाला. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह फिल्म करना चाहिए क्योंकि यह ‘जय हो’ से पूरी तरह अलग फिल्म है.’ डेजी ने फिल्म ‘जय हो’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
डेजी ने यह बात इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कही. इस फिल्म में शरमन जोशी, करन सिंह ग्रोवर और जरीन खान की मुख्य भूमिकाएं हैं. ‘हेट स्टोरी 3’ में भी बोल्ड सीन फिल्माये गये हैं. यह चार दिसंबर को रिलीज होगी.
