नयी दिल्ली : अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने होम प्रोडक्शन हरिओम एंटरटेनमेंट के बैनर तले अनेक फिल्मों का निर्माण किया है लेकिन वह कहते हैं कि उनका फिल्म निर्देशन का कोई इरादा नहीं है. फिल्म जगत में 25 साल पूरे कर चुके अक्षय कुमार अधिक विविधतापूर्ण किरदार अदा करना चाहते हैं और अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं.
अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के प्रचार के सिलसिले में आये अभिनेता ने कहा, ’25 साल का मेरा सफर शानदार रहा है. मैं फिल्म जगत में इतने साल गुजार चुका हूं. इसका मतलब मैं अच्छा काम कर रहा हूं. मैं फिल्म उद्योग में बने रहने की कोशिश करुंगा और विभिन्न किरदार अदा करुंगा तथा फिल्में बनाउंगा. लेकिन मैं कभी निर्देशन नहीं करंगा.’
इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म में वह ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री एमी जैकसन के साथ दिखाई देंगे. अक्षय कहते हैं कि विदेशी कलाकारों के काम करने का यह मतलब नहीं है कि भारत में प्रतिभाशाली अदाकारों की कमी है.
उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में लडकी हिंदी नहीं समझती और एमी इस तरह इस फिल्म के लिहाज से सही थीं.’ अक्षय ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को हमारे देश में लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम और बढें. इसी तरह हम अपने फिल्म उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बनाना चाहते हैं और विदेशों से प्रतिभाओं को लाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि इसे सकारात्मक तरीके से देखा जाए.’