25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख ने देखी कपिल की डेब्‍यू फिल्‍म , जमकर की तारीफ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी पहली फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करुं’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग फिल्‍म ‘दिलवाले’ की टीम शाहरुख खान, काजोल, फिल्‍मकार रोहित शेट्टी, वरुण धवन और कृति शैनन के लिए रखी गई थी. अब्बास-मस्तान की जोडी द्वारा शाहरुख को उनकी शुरुआती हिट ‘बाजीगर’ दी थी, जिसमें काजोल ने भी काम किया था. […]

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी पहली फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करुं’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग फिल्‍म ‘दिलवाले’ की टीम शाहरुख खान, काजोल, फिल्‍मकार रोहित शेट्टी, वरुण धवन और कृति शैनन के लिए रखी गई थी. अब्बास-मस्तान की जोडी द्वारा शाहरुख को उनकी शुरुआती हिट ‘बाजीगर’ दी थी, जिसमें काजोल ने भी काम किया था.

‘KKPK’ में कपिल ने एसआरके (शिव, राम और किशन) की भूमिका निभाई है जिसकी तीन बीवियां है और एक गर्लफ्रेंड भी. वहीं शाहरुख को इंडस्‍ट्री में एसआरके के नाम से जाना जाता है. शाहरुख को फिल्‍म बहुत पसंद आई और वे हंस हंस कर लोट-पोट हो गये. शाहरुख ने कपिल की भी तारीफ की.

शाहरुख ने ट्वीट किया,’किस किस को प्‍यार करुं’ को देखकर बहुत मजा आया. कपिल-वरुण यह हंसने वाला दौर था. मुझे इतना हंसाने के लिए आप सभी का धन्‍यवाद. अब्‍बास-मस्‍तान आप दोनों को ढेर सारा प्‍यार.’

इसके बाद कपिल ने ट्वीट किया और लिखा,’ कैसे कहूं कुछ बातों को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता. शाहरुख भाई आपको प्‍यार. धन्‍यवाद’

‘किस किस को प्यार करुं’ इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. वहीं शाहरुख-काजोल की ‘दिलवाले’ इस साल के अंत में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें