हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान ने तेलुगू फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू से उनकी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मोत्सवम’ के सेट पर मुलाकात की. शाहरुख ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा की.
उन्होंने कहा, ‘महेश बाबू से मिलने मेरे लिए खुशी की बात थी. उनके साथी बहुत गर्मजोशी भरे और मेहमाननवाजी के भाव में थे. फिर मिलेंगे और आपके साथ हैदराबादी खाना खाएंगे.’ महेश बाबू ने भी ट्विटर के जरिए इस मुलाकात को लेकर खुशी का इजहार किया.
शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस आगामी फिल्म में काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में एकबार फिर शाहरुख-काजोल को जादुई रोमांस देखने को मिलेगा.

