बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करते हैं. इसके बावजूद उनका कहना है कि उन्हें इससे किसी भी प्रकार का कोई तनाव या कोई परेशानी नहीं होती. अक्षय इस साल ‘बेबी’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘ब्रदर्स’ में नजर आ चुके हैं. जल्द ही वे आगामी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में दिखाई देंगे.
अपने एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा,’ मैं एक साल में कई फिल्में करता हूं लेकिन मुझे कोई तनाव या परेशानी नहीं होती. मैं अपनी स्टारडम से जुड़ी चीजों का खूब आनंद उठाता हूं.’ अक्षय ‘सिंह इज ब्लिंग’ में एकबार फिर दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे.
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में एमी जैक्सन और के के मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा अक्षय जल्द ही विपुल शाह निर्देशित फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में भी दिखाई देंगे.

