मुंबई: अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स : शीज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी: के एक सप्ताह के भीतर लोकप्रियता के मामले में नंबर वन पायदान पर देखकर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
Happiness is…seeing ur wife's book at no.1 within a week 🙂 @mrsfunnybones has arrived! #MrsFunnyBonesBook #proud pic.twitter.com/IE8IMEobEz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 26, 2015
40 वर्षीय पूर्व अभिनेत्री टि्ंवकल खन्ना का स्तंभ ‘मिसेज फनीबोन्स’ काफी लोकप्रिय है और उन्होंने 18 अगस्त को यहां पर एक समारोह में अपनी किताब का विमोचन किया था.अक्षय ने ट्विटर पर लिखा है कि एक सप्ताह के भीतर अपनी पत्नी की किताब को लोकप्रियता के मामले में नंबर वन पायदान पर देख कर खुश हूं.अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे आरव कुमार और नितारा कुमार है. अक्षय की ‘सिंह इज ब्लिंग’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ आने वाली फिल्में हैं.

