12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुष्का ने फैंस के लिए गाया एडीले का ”रोलिंग इन द डीप”

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने प्रशंसकों के लिए ऑस्कर विजेता गायिका एडीले के मशहूर गीत ‘रोलिंग इन द डीप’ को अपने अंदाज में पेश किया. ‘बॉम्बे वेलवेट’ की अदाकारा ने ट्विटर पर 30 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह एक कुर्सी पर बैठकर गाना गुनगुना रही हैं और उनके फोन […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने प्रशंसकों के लिए ऑस्कर विजेता गायिका एडीले के मशहूर गीत ‘रोलिंग इन द डीप’ को अपने अंदाज में पेश किया. ‘बॉम्बे वेलवेट’ की अदाकारा ने ट्विटर पर 30 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह एक कुर्सी पर बैठकर गाना गुनगुना रही हैं और उनके फोन पर गाना बज रहा है.

उन्होंने क्लिप को नाम दिया है, ‘मजा आ गया…खराब गाने के बाद भी कोई डर नहीं कि कोई ताकझांक कर रहा है.’ अदाकारा ने थॉमस एडिसन के प्रसिद्ध कथन को भी उद्धृत किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को यह एहसास ही नहीं होता कि जब उन्होंने प्रयास करना छोडा उस वक्त वह सफलता के कितने करीब थे. इसी के साथ अनुष्का ने कहा कि वह गाना नहीं छोडेंगी.

उन्होंने लिखा है, ‘हां यही वजह है कि मैं गाना नहीं छोडने वाली हूं. यह एक संकेत है. इसके लिए मिस्टर एडिसन और बल्ब को शुक्रिया.’ अनुष्‍का हाल ही में फिल्‍म ‘दिल धडकने दो’ में नजर आई थी. वे जल्‍द ही करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में अनुष्‍का के अलावा रणबीर कपूर और ऐश्‍वर्या राय भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

https://twitter.com/AnushkaSharma/status/634056039269187584

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel