नयी दिल्ली : ‘ओह माई गॉड’ में धार्मिक विश्वासों का मुद्दा उठाने के बाद फिल्मकार उमेश शुक्ला अब ‘ऑल इज वेल’ लेकर आये हैं, जिसकी कहानी एक आधुनिक परिवार के ईद-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन आज के दौर के श्रवण कुमार की भूमिका में हैं.
‘हैप्पी न्यू ईयर’ के अभिनेता अभिषेक इस फिल्म में ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक के आज्ञाकारी बेटे की भूमिका में हैं. इस फिल्म में आसिन उनकी प्रेमिका बनी हैं. श्रवण कुमार रामायण का एक चरित्र है, जिसे कि अपने माता-पिता के प्रति समर्पण के लिए विशेष रुप से पहचाना जाता है.
शुक्ला ने बताया, ‘ अभिषेक आज के श्रवण कुमार की भूमिका में हैं. वह एक ऐसा बेटा बने हैं, जो कि अपने माता-पिता को लडते हुए देखकर बहुत परेशान हो जाता है लेकिन फिर भी वह उनके प्रति बेहद समर्पित है. उसके किरदार को अपने माता-पिता और अपनी निजी जिंदगी दोनों को ही संतुलित करके चलना है.’
वर्ष 2012 की हिट फिल्म ‘ओएमजी-ओह माई गॉड’ के लिए आलोचकों की सराहना का पात्र बने निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने ‘ऑल इज वेल’ को इसकी व्यापक अपील के चलते चुना. ‘ऑल इज वेल’ का प्रदर्शन 21 अगस्त को होना है.
उन्होंने कहा, ‘ओएमजी एक व्यापक विषय था. यह ईश्वर और विश्वास का मुद्दा था. इसी तरह, ‘ऑल इज वेल’ परिवारों और उनके बीच मौजूद जटिलताओं से जुडी है. मैं एक ऐसा विषय चाहता था जो पहुंच व्यापक हो. एक ऐसा विषय, जिससे हर पीढी के लोग जुडाव महसूस कर सकें.’