12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख बोले, रोहित समय के पाबंद हैं उनके साथ काम करना मुश्किल…

मुंबई : किंग खान शाहरुख का कहना है कि निर्देशक रोहित शेट्टी समय के इतने पाबंद हैं कि उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है. बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग में मसरुफ हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मजाकिया लहजे में फिल्म के […]

मुंबई : किंग खान शाहरुख का कहना है कि निर्देशक रोहित शेट्टी समय के इतने पाबंद हैं कि उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है. बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग में मसरुफ हैं.

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मजाकिया लहजे में फिल्म के सेट पर रोहित के समय का पाबंद होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है. शाहरुख ने कहा,’ मैं अपने हिसाब से हमेशा समय पर आता हूं. मेरे मानना है कि मैं हमेशा ही समय का पाबंद रहा हूं. पर दूसरों के मुताबिक ऐसा नहीं है.’

शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा,’ निर्देशक के तौर पर रोहित शेट्टी समय के काफी पाबंद हैं..उनके साथ काम करना मुश्किल है. वो वक्त से 15 मिनट पहले ही सेट पर आ जाते हैं और आपको लगता है कि आप उनसे पहले सेट पर पहुंचे..असल में ज्यादातर सभी निर्देशक अभिनेताओं के मुकाबले समय के पांबद होते हैं. पर रोहित इस मामले में कुछ ज्यादा ही पाबंद हैं.’

शाहरुख और रोहित की जोडी इससे पहले 2013 में एकसाथ सुपरहिट फिल्म ‘चेन्न्ई एक्सप्रेस’ दे चुकी है. शाहरुख और काजोल की लोकप्रिय जोडी फिल्म ‘दिलवाले’ में एक बार फिर बडे पर्दे पर नजर आएगी.

आखिरी बार यह जोडी 2010 में करन जौहर की फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ में साथ दिखी थी. फिल्म ‘दिलवाले’ में वरुण धवन और कृति सैनॉन भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें